जोधपुर कोविड वैक्सीनेशन में बना सरताज, एक दिन में 1 लाख से अधिक लोगो का किया वैक्सीनशन

मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,00,011 का वैक्सीनशन कर प्रदेश में पहले पायदान पर व सबसे ज्यादा वैक्सीनशन में दूसरे पायदान पर काबिज

जोधपुर। कोविड वैक्सीनेशन में जोधपुर जिले ने कीर्तिमान रचते हुए एक दिन 1,00,011 लाभार्थियो का कोविड टीकाकरण कर प्रदेश में पहले पायदान पर रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले की 413 साइट्स पर 1,00,011 लाभार्थियो का वैक्सीनशन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए कोरोना वॉरियर्स निरंतर रूप से अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं, इसी का नतीजा है कि स्वास्थ्य कार्मिक 12 से 15 घंटे तक कोविड वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं रहे हैं।

मंगलवार को जिले के काफी इलाको में बारिश का दौर निरन्तर जारी रहा है, बावजूद इसके कोविड वैक्सीनशन कार्य निर्बाद जारी रखते हुए देर रात तक लोगो का वैक्सीनेशन करने के लिए कोरोना वॉरियर्स डटे रहे।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की टीम प्रतिदिन एक निश्चित कार्ययोजना के साथ कार्य करते हुए चिन्हित पात्र लाभार्थियो तक आसानी से वैक्सीनशन सुविधाएं उपलब्ध हो इसको मद्देनजर रखते हुए सत्र आयोजित किये जा रहे है।

डॉ. दवे ने बताया कि मंगलवार को जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 1,00,011 लाभार्थियो का वैक्सीनशन कर प्रदेश स्तर पर पहले पायदान पर रहा है। वही अब तक के कुल वैक्सीनशन में 24,74,880 का वैक्सीनेशन कर प्रदेश में दूसरे पायदन पर काबिज है। आरसीएचओ डॉ. दवे ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनशन अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर जिले में 413 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 1,00,011 लाभार्थियो का हुआ कोविड टीकाकरण।

यह भी पढ़ें-भगवान कृष्ण जन्म से नहीं कर्म से महान थे-प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज