सत्याग्रह सप्ताह का समापन, वक्ता बोले- गांधी के विचार आत्मसात करें

हनुमानगढ़। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के क्रम में चल रहे सत्याग्रह सप्ताह का समापन शुक्रवार को हुआ। इसके तहत जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, भजन, रंगोली आदि आयोजन हुए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में ‘गांधी बनो प्रतियोगिता भी हुई। कलेक्ट्रेट परिसर में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने गांधी पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल माला पहना कर कार्यक्रम का आगाज किया।

उसके बाद नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्थान जंक्शन के छात्र आदित्य ने गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो कहिए.. की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू धर्म प्रतिनिधि के रूप में सुरेशिया के शिव मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद, मुस्लिम धर्म प्रतिनिधि के रूप में माणकसर की जामिया कादरिया मस्जिद के अहमद जिया, सिख धर्म के प्रतिनिधि के रूप में जंक्शन में गांधीनगर स्थित गुरुद्वारा भगत नामदेव के हैड ग्रंथी गुरप्रीत सिंह और ईसाई धर्म प्रतिनिधि के रूप में जंक्शन स्थित लिटिल फ्लोवर कॉन्वेंट स्कूल चर्च के फादर बैन्नी थॉमस ने हिस्सा लेते हुए सभी धर्मों में एकता और गांधीजी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताते हुए सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल और जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक तरुण विजय थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, एडीएम रामरतन सौंकरिया थे। अध्यक्षता एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने की। वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के विचारों को सुनने के साथ-साथ जीवन में आत्मसात करने की भी आवश्यकता है।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव, नायब तहसीलदार दानाराम मीणा, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, सीबीईओ टिब्बी सुखमहेंद्र सिंह, स्काउट गाइड के सीओ भारत भूषण, नगर परिषद के सहायक अभियंता मेघराज, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक बृजमोहन सोखल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-लाला बनारसीदास अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया 5 शख्सियतों का सम्मान