एसबीआई जयपुर मण्डल ने ‘कम्प्यूटर सुरक्षा दिवस’ मनाया

35

जयपुर। एसबीआई में प्रति वर्ष की भांति दिनांक 30 नवम्बर को ‘कम्प्यूटर सुरक्षा दिवसÓ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा अपने स्टाफ एवं ग्राहकों को साइबर अपराधों से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम किए गए।

मण्डल की आईटी टीम ने विभिन्न शाखाओं का दौरा कर ग्राहकों एवं स्टाफ को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 27 नवम्बर को जल महल एवं राम निवास बाग पर एक रोड शो का आयोजन पद यात्रा के साथ आम जनता को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने के टिप्स दिये गये। इस अवसर पर कम्प्यूटर सुरक्षा के लिए मुख्य महाप्रबन्धक, राजेश कुमार मिश्रा एवं स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गयी।