
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नया कार्ड लॉन्च किया है जो ‘नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड’ है। ये कार्ड ग्राहक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग में ला सकते है। ये एक रुपे प्रीपेड कार्य है। ये नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के साथ काम करता है। इस कार्ड की खासियत है कि इस एक कार्ड से ही पूरे देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी इस कार्ड का उपयोग ट्रांसपोर्ट में हो सकता है। कार्ड का उपयोग मेट्रो कार्ड, बस, पार्किंग में डिजिटल पेमेंट के लिए हो सकता है।
इन जगहों पर हो सकेगा कार्ड का उपयोग एसबीआई का ये नया कार्ड मेट्रो, बसों, वॉटर पेरी, पार्किंग आदि के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। कई स्टोर और ई-कॉमर्स साइटों ने भी कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ये कार्ड कई जगहों पर उपयोग में लाया जा सकता है इसलिए ये ग्राहकों के लिए बेहद उपयोगी है।
एसबीआई के चैयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि यह कार्ड नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि रुपे और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) तकनीक द्वारा संचालित नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड, आवागमन के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। इसे “वन नेशन वन कार्ड” के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ा गया है।” बता दें कि इस कार्ड को मुंबई में लॉन्च किया गया है।
एसबीआई पहले से ही स्थानीय पारगमन एजेंसियों के सहयोग से एनसीएमसी कार्ड जारी करता है। यानी इस तरह के कई कार्ड पहले से ही उपलब्ध है, इसमें “सिटी1 कार्ड,” “नागपुर मेट्रो एमएचए कार्ड,” “मुंबई1 कार्ड,” “गोस्मार्ट कार्ड,” और “सिंगारा चेन्नई कार्ड” नोएडा मेट्रो, नागपुर मेट्रो, एमएमआरडीए मेट्रो लाइन्स 2ए और 7, कानपुर मेट्रो और चेन्नई में उपलब्ध हैं।
जबकि वर्तमान कार्ड पारगमन नेटवर्क के लिए अनुकूल है। स्थानीय मेट्रो के साथ सह-ब्रांडिंग के कारण उनकी उपलब्धता सीमित है, और अधिकांश मेट्रो टिकट खिड़कियों पर जारी किए जाते हैं। नेशनल फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड एक सामान्य एनसीएमसी कार्ड है जिसे ग्राहक भविष्य में एसबीआई शाखाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई मुंबई के भविष्य के भूमिगत, मेट्रो लाइन 3 और आगरा मेट्रो में एनसीएमसी-आधारित टिकटिंग समाधानों का भी उपयोग कर रहा है। इससे पहले, पेटीएम ने एनसीएमसी नेटवर्क पर अपना खुद का पेटीएम ट्रांजिट कार्ड जारी किया था।
यह भी पढ़ें जी20 नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी, फिर किया ये अहम काम