स्कूल फीस मुद्दा: अभिभावक शहीद स्मारक पर करेगे 11 हजार परिक्रमा

Parents protest against the increase in fees by Jayashree Periwal Global School
Parents protest against the increase in fees by Jayashree Periwal Global School

जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ पिछले 16 दिनों से राज्य सरकार से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी है, इसी दौरान बुधवार को 1971 के युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे से शहीद स्मारक स्थल पर 11 हजार परिक्रमा लगाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेगे।

प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी दी कि पिछले आठ महीनों से अभिभावक निजी स्कूलों की हठधर्मिता और मनमर्जी के शिकार हो रहे है, जिस पर अभिभावक लगातार राज्य सरकार से स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है किन्तु शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद ना सरकार कोई कार्यवाही कर रही है और ना ही शिक्षा विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है। जिसको लेकर जयपुर के शहीद स्मारक, गवर्मेन्ट हॉस्टल पर धरना एवं कामिक अनशन पर है। जिसके चलते बुधवार को ” विजय दिवस ” की स्वर्ण जयंती को मनाने और शहीदों की वीरता को पूजने का अवसर इस बार अभिभावकों को मिला।

संयुक्त अभिभावक संघ पिछले 16 दिनों से राज्य सरकार से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी है

25 फीसदी से अधिक ट्यूशन फीस नही बनती स्कूलों की, अभिभावक संघ के एडवोकेट अमित छंगाणी ने कोर्ट में रखा अपना पक्ष

मंगलवार को कोर्ट में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर अहम सुनवाई, 07 दिसम्बर को मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महंती की खंडपीठ ने सभी पक्षकारों को 15 दिसम्बर तक लिखित में सबमिशन दाखिल करने का समय दिया था, जिस पर मंगलवार को संयुक्त अभिभावक संघ लीगल सेल अध्यक्ष और एडवोकेट अमित छंगाणी ने कोर्ट में अभिभावकों की और से पक्ष रखते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षा की फीस ट्यूशन फीस का 25 फीसदी से अधिक नही बनती है और जिन्होंने ऑनलाइन क्लास ली ही नही है उनसे फीस बिल्कुल भी ना वसूली जाए, इसके साथ ही अमित छंगाणी ने कोर्ट में मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महंती के समक्ष फीस एक्ट 2016 की पालना भी सुनिश्चित करवाई जाए की बात कही।