भाणेका गांव में स्कूल के कमरों का लोकार्पण

बीकानेर। दियातरा. उच्च शिक्षा मंत्री ने भाणेका गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26.06 लागत से बने तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय सरपंच को खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए ताकि प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में खेल मैदान के लिए जमीन आवंटन की जा सके।

इस दौरान संस्था प्रधान शक्ति लाल जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंच नत्थूराम सुथार, झंवर लाल सेठिया, ओमसिंह राजपुरोहित, युवा नेता रिडमाल बीसू, पंस सदस्य घेवरसिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह, समसा के सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश बडग़ुजर, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस खान, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमावत उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता चंडीदान किया।

यह भी पढ़ें-वेद लक्षणा गो महिमा सत्संग सभा 19 को, स्वामी दत्तशरणानंद देंगे गोसेवा का संदेश, तैयारियों में जुटे गोसेवा समिति पदाधिकारी