कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र बीछवाल में ‘वैज्ञानिक सलाहकार समिति’ की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अनुसंधान डॉ पी एस शेखावत निदेशक काजरी-जोधपुर के प्रभारी डॉ. एन. डी. यादव , डॉ एस.आर. यादव संयुक्त निदेशक, अनुसंधान केंद्र, डॉ उदय भान संयुक्त निदेशक कृषि-प्रसार, डॉ. आर.के. मेहरा सहायक निदेशक कृषि-प्रसार बीकानेर, डॉ राजीव नैनावत उद्यान विभाग के उप निदेशक, श्री रमेश जांबिया डीडीएम नाबार्ड के अलावा किसान प्रतिनिधि श्री जयनारायण एवं श्री शंभू सिंह उपस्थित रहे ।

आईसीएआर अटारी के डॉ राजनारायण वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने विगत लक्ष्यों की समीक्षा एवं प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा की । समानांतर विभागों से विचार विमर्श करते हुए जिले की आवश्यकता आधारित कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। कृषक कल्याण कार्य के लिए जिले में प्रगतिशील काश्तकारों का चयन कर उन्हें आईसीएआर अवार्ड के लिए आवेदन करवाएं।

विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रारूप में दर्शाए गये लक्ष्यों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि रैंकिंग में उत्तरोत्तर सुधार हो सके। कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के बावजूद कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों तक नई तकनीकें पहुंचाने के सतत प्रयास किए गए। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों को किसानों के लिए बेहद उपयोगी बताया तथा कहा कि यहां कार्यरत कृषि वैज्ञानिक भी अपनी जिम्मेदारी समझें और किसानों को सशक्त एवं समर्थ बनाने के लिए उनका नियमित मार्गदर्शन करें।

यह भी पढ़ें-प्री-कैम्प में लिए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन