राज्यसभा में आमने-सामने हुए सिंधिया और दिग्विजय, तो लगने लगे ठहाके

राज्यसभा में गुरुवार को तब ठहाके लगने लगे, जब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के तुरंत बाद दिग्विजय सिंह का नाम चर्चा में हिस्सा लेने के लिए पुकारा गया। ठहाकों के बीच सभापति एम वेंकैया नायडू ने चुटकी ली, बोले- मैंने कुछ परिवर्तन तो किया नहीं। लिस्ट में जो नाम आए, उसी के हिसाब से मैंने आपका नाम पुकारा। इस पर दिग्विजय सिंह भी मुस्कुरा दिए।

भारत ने कोरोना के बाउंसर को शॉट लगाकर बाउंड्री पार करा दिया : सिंधिया

सिंधिया ने चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना एक अदृश्य शत्रु था। दुनिया में करोड़ों लोग संक्रमित हुए। 20 लाख जानें गईं, लेकिन भारत ने कोरोना के बाउंसर को शॉट लगाकर बाउंड्री पार करा दिया। अभी एवरेज ग्लोबल रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है। भारत में यह सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत है। कोरोना की दूसरी लहर भारत को छू भी नहीं पाई, क्योंकि नेतृत्व ने सही समय पर सही फैसले लिए।

सिंधिया ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का किया जिक्र

सिंधिया ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार की मुख्यमंत्रियों को लिखी एक चिट्ठी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी में पवार ने निजी निवेश को जरूरी बताया था। हमें जुबान बदलने की आदत बदलनी होगी। देश के साथ यह खिलवाड़ कब तक चलेगा।