स्काउट-गाइड अनुशंषा शिविर का आयोजन

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार गाइड अनुशंषा शिविर का आयोजन स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र, भालेरी रोड, चूरू पर किया जा रहा है। शिविराधिपति एवं सी.ओ. स्काउट महिपाल सिंह तँवर ने बताया कि शिविर में चूरू जिले की 101 गाइड्स बालिकाएँ भाग ले रही हैं। इस शिविर में सफल गाइड्स को माह फरवरी 2022 में राज्यपाल द्वारा अवार्ड दिया जायेगा।

शिविर में आंदोलन का इतिहास, स्काउटिंग के आधार स्तम्भ, चिन्ह, सैल्यूट, आदर्श वाक्य नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, प्राथमिक सहायता पायोनियरिंग, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, एम्बुलेन्स बैज एवं अन्य दक्षता बैज आदि विषयों सैद्धान्तिक एवं प्रेक्टिकल जाँच के साथ साथ गाइड्स के द्वारा किये गये समाज व सामुदायिक सेवाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बालिकाओं को विधिक साक्षरता सहित बाल विवाह मेरा शरीर मेरी मर्जी अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। शिविर में मुकेश यादव, किरण कुमारी, प्रमिला, कमला देवी, पायल पारीक, सुनीता मीणा, सुमित्रा देवी, नरेश कुमार राय, सत्यनारायण स्वामी आदि परीक्षकों द्वारा गाइडस का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांवों के संग अभियान में सिरसला के कृष्ण को 40 साल बाद मिला पट्टा