निशुल्क कीवा आयुर्वेदिक जांच कैंप में लोगों की जांच की

बारां। कीवा आयुर्वेदिक जांच कैम्प नमो नमो मोर्चा की अध्यक्ष निकिता गौतम के तत्वावधान में खंडेलवाल धर्मशाला में लगाया गया। बारां संभाग नमो नमो मोर्चा की अध्यक्ष निकिता गौतम ने बताया कैम्प में 20-25 लोगो की जांच की गई।

मूर्ति मीणा ने इस आयुर्वेदिक जांच कैम्प की सराहना की। साथ अखिल भारतीय वैश्य महासंघठन की महिला महामंत्री सपना गोयल ने सहयोग दिया। शिविर में कोटा और बारां सिटी के कीवा काईपो इंडस्ट्रीज लीडर अजय गोयल सर, चित्रा मैम, दिनेश, राजेश पंकज और भी कई सारे मेंबर शामिल रहे।

इसके साथ ही कोटा सिटी के प्रेसिडेंट ऑफ कीवा इंडस्ट्रीज न्यूट्रीशन एडवाइजर मिस्टर युसूफ खान सर और सीमा यादव मेम द्वारा कई सारे लोगों की जांच की गई। बारां शहर के कई सारे लोगों ने इस आयुर्वेदिक जांच शिविर का फायदा उठाया।

यह भी पढ़ें-जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न