रिफ के सातवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची जारी

  • दूसरी सूची में 10 फ़ीचर फिल्म्स , 11 शॉर्ट फिल्म्स , 3 डाक्यूमेंट्री और 6 म्यूजिक वीडियो का हुआ चयन।
  • अशोक सराफ और पद्मिनी कोल्हापुरे द्वारा अभिनीत मराठी फ़िल्म “प्रवास” होगी स्क्रीन।
  • हॉन्ग कोंग में बनी भारतीय स्टाइल की पहली फ़िल्म “माय इंडियन बॉयफ्रेंड ” होगी स्क्रीन।
  • मनोज जोशी, ऋत्विक सहोरे और दयाशंकर पांडेय द्वारा अभिनीत शार्ट फ़िल्म “प्रहलाद” का भी हुआ चयन।

जयपुर: रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च 2021 को जयपुर और जोधपुर में एक हाइब्रिड प्रारूप में सिनेमा में संगीत थीम पे आयोजित किया जाएगा और राजस्थान स्थापना दिवस का जश्न भी मनाएगा। 

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 की फिल्मों की दूसरी सूची जारी की गयी जिसमे विवेक दुबे द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “फनरल”, शैमान द्वारा निर्देशित राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम “पायलड़ी”, राहुल सूद द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “डेमेन्शीया – द अनफॉर्गेटेबल फॉर्गेटफुलनेस”, गरिमा कॉल द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म “डिजायर”, श्रीदेवी ऊनि द्वारा निर्देशित शॉर्ट रीजनल फ़िल्म “रेजोनेंस”, ऋषि प्रकाश मिश्रा द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म “अनारा”, शुभांकर देशपांडे द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “सर्जी एंड द अप्प्रेहेंसिव फूल” नवल किशोर मिश्रा और राजीव वर्मा द्वारा निर्देशित शार्ट स्टूडेंट फ़िल्म “एस्पेक्ट ऑफ़ जयपुर”, पंडुरंग कृष्ण जाधव द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “भारत माज़ा देश आहे”, श्री किशोर द्वारा निर्देशित फ़ीचर इंटरनेशनल फ़िल्म ” माय इंडियन बॉयफ्रेंड”, पियरे फिल्मोंन द्वारा निर्देशित फीचर इंटरनेशनल फ़िल्म “लॉन्ग टाइम नो सी”, डॉ कुमार राजीव द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “क़ुर्बानी”, रवि सचदेव और भाविन मंडाविया द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म “रौशनी”, शश्वेता अहलूवालिया द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो एल्बम “कैसे ये ख्वाब हुआ”, शशांक उदयपुरकर द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “प्रवास”, कुमार चौधरी द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “फायर ऑफ़ टीक फ्लेम ऑफ़ चिनार”, अरंभिक घोष द्वारा निर्देशित शॉर्ट रीजनल फ़िल्म “हैप्पिली एवर आफ्टर”, आनंद सिंह चौहान द्वारा निर्देशित शॉर्ट राजस्थानी फ़िल्म “वाशिंग मशीन”, परमानंद रामदेव द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म “स्माइल ऑफ़ ममता”, बिश्वजीत बोरा द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “गॉड ऑन द बालकनी”, अदत एम्पी द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “क्रांतिवीरा”, सिद्धू पूर्णचन्द्र द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “द वे टू पैराडाइस”, राघव तिवारी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म “द मेकअप आर्टिस्ट”, आनंद सिंह चौहान द्वारा निर्देशित राजस्थानी म्यूजिक एल्बम” चाल अप्पा चालां”, प्रिंस जेदोन द्वारा निर्देशित म्यूजिक एल्बम ” कोरे कोरे से तुम”, वरुण सिंह द्वारा निर्देशित म्यूजिक एल्बम “ज़रा और पास”, अशोक कलिता द्वारा निर्देशित फ़ीचर रीजनल फ़िल्म “वेलुकाकका ओपु का”, सोहन रॉय द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म ” ब्लैक सैंड”, सयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित शॉर्ट रीजनल फ़िल्म “प्रह्लाद”, शुभम और लविश द्वारा निर्देशित म्यूजिक एल्बम ” मेरी जान” शामिल है। 

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि “इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च 2021 हाइब्रिड प्रारूप यानी वर्चुअल एंड फिजिकल फॉर्मेट में जयपुर एवं जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी जो की 20 मार्च 2021 को जयपुर मे जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात आगे के चार दिन में फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो, फिल्म एक्सिबिशन 21 से 24 मार्च 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा एवं क्लोजिंग सेरेमनी, रिफ अवार्ड नाईट 2021 का भव्य आयोजन 24 मार्च 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रही, फील्ड में उतरे समर्थक नेता

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस सातवे संस्करण मे शार्ट, डाक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर, रीजनल, राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम, फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 है।