सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों में 3 दिन में दूसरी बार आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बांदीपोरा पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मंगलवार यानी 2 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

इससे पहले रविवार को बडगाम में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए सभी आतंकी बडगाम और श्रीनगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके निशाने पर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में जीतकर आए मेंबर्स थे।

पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे

पुलिस ने बताया था कि आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स विज शेख, उस्मान, तारिक, हफतुल्लाह के संपर्क में थे। पाकिस्तान की शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने की आड़ में ये पाकिस्तान जाते थे, ताकि हैंडलर्स से संपर्क कर सकें। वे आतंकियों की भर्ती और वारदातों को अंजाम देने के लिए भी इसी तरह संपर्क करते थे।