बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बलों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं: मुख्य सचिव

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के आवागमन सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। आर्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में स्टेट लेवल स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में वीडियाें कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीमावर्ती जिलों के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर सुरक्षा बलों के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बीकानेर जिले में सड़कों की समस्या के सबंध में मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा बलों के आवागमन सुविधा की दृष्टि से ऎसी महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं, ताकि इनका विभिन्न योजनाओं में निमार्ण कर समस्या का समाधान किया जा सके।

उन्होंने इस इलाके में अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समग्र दृष्टिकोण के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की बेहतरी के लिए बीएडीपी बजट का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बॉर्डर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को सुरक्षा बलों की ओर से कोई शिकायत आती है तो उसका तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी कठोर धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार एवं शासन सचिव श्री एन.एल.मीना भी उपस्थित थे। इस दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिलों के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी वीडियाें कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।