सीनियर रोवर मेट गुलाम मुस्तफ़ा कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित।

कोटा। कोहिनूर वेलफेयर सोसायटी कोटा के तत्वावधान में आयोजित हुए कोहिनूर अवार्ड सम्मान समारोह में राजकीय महाविद्यालय, कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव व सीनियर रोवर मेट गुलाम मुस्तफ़ा को उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के समय मे दी गई बेहतरीन सेवाओं व समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोहिनूर वेलफेयर सोयायटी द्वारा गुलाम मुस्तफ़ा को कोहिनूर अवार्ड 2020 सम्मानित किया गया।

संस्था के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल वहाब ने बताया की इस सम्मान समारोह में देश-प्रदेश उन सभी प्रतिभाओं, संस्थाओं, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, मीडियाकर्मियों, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की व वैश्विक महामारी कोरोना काल मे देश के एक जांबाज़ योद्धा की तरह उत्कृष्ट कार्य किए।कार्यक्रम के मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी, नायबकाज़ी ज़ुबैर अहमद, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, आदि रहें।

इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल वहाब, महासचिव डॉ. ए. वी. कोखर व उपस्थित अथितियों ने सीनियर रोवर मेट गुलाम मुस्तफ़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा की वर्तमान समय में देश को ऐसे ही होनहारों की आवश्यकता है जो कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप बेहतरीन कार्य करके अपना व अपने देश का नाम रोशन करें वैश्विक महामारी कोरोना के समय में कई लोगों ने समाजसेवा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य कर समाज मे मिशाल पेश की है।

ये भी पढ़े: एबीवीपी ने किया कुलपति आवास का घेराव और प्रदर्शन

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन नोडल निदेशक यज्ञदत्त हाड़ा, सहित कई संस्थाओं के लोग, समाजसेवी व कोहिनूर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।