शेयर मार्केट में तेज़ी, सेंसेक्स ने लगाई 975.62 अंक की छलांग

share market
share market

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 50 हजार और 15 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर पहुंचकर ही अपना आज का कारोबार बंद किया। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 975.62 अंक की छलांग के साथ 1.97 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 50,540.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 269.25 अंक की तेजी के साथ 1.81 फीसदी उछल कर 15,175.30 अंक के स्तर पर इस सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव सेंटीमेंट के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 269.12 अंक उछलकर 49,833.98 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार पर तेजड़िये हावी हो गए। आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। इसके बाद भी लगातार हो रही लिवाली के बल पर सेंसेक्स सरपट चाल में ऊपर चढ़ता चला गया।