शुरुआती कमजोरी के बाद मजबूत हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार

share market
share market

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने दिनभर के कारोबार में चौतरफा खरीदारी के बल पर लगातार बढ़त बनाए रखी। बीएसई का सेंसेक्स 379.99 अंक की तेजी के साथ 51,017.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी ने 93 अंक की उछाल के साथ 15,301.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नें 12 मार्च के बाद पहली बार 51 हजार अंक और 15,300 अंक के मेजर रेजिस्टेंस लेवल को पार करने कामयाबी हासिल की। इस स्तर को पार करने के बाद एक बड़ी बात ये भी रही कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज का कारोबार बंद होते वक्त भी 51 हजार अंक और 15,300 अंक के स्तर से ऊपर बने रहने में सफल रहे।