हनुमानगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहेगा 1 सितम्बर

  • एक ही दिन में 102879 नागरिकों को लगी कोविशील्ड
  • देर रात तक चला वैक्सीनेशन एवं रिपोर्टिंग का कार्य

हनुमानगढ़। जिले में अब आमजन कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जाग्रत हो रहे हैं। अपने वैक्सीनेशन के साथ-साथ वे अपने परिचितों को भी वैक्सीनेशन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। निदेशालय द्वारा जिले को काफी अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन दी जा रही है, जो एक ही दिन में आमजन को लगाई जा रही है।

इस बार 325 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें सभी केन्द्रों पर लोगबाग वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साहित थे। 1 सितम्बर को आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ जिले ने कीर्तिमान रचते हुए एक ही दिन में 325 सेंटर्स पर 1 लाख 2 हजार 879 नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगाई, जो बीकानेर सम्भाग में एक दिन में लगाई गई डोज की सर्वाधिक संख्या थी। बीकानेर, चूरू व श्रीगंगानगर में अब तक इतनी अधिक संख्या में वैक्सीन नहीं हो पाया है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के नागरिक जल्द से जल्द अपना व अपने परिजनों का वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं।

वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में बहुत अधिक उत्साह है। जिले को मिल रही वैक्सीन एक ही दिन में लगाई जा रही है। लोग देर शाम व रात तक वैक्सीन सेंटर्स पर रूककर वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में गत 1 सितम्बर को 1,02,879 नागरिकों को वैक्सीनेशन किया गया, जो बीकानेर सम्भाग में अब तक का एक ही दिन में वैक्सीनेशन का सर्वाधिक रहा।

अब तक बीकानेर सम्भाग के किसी भी जिले ने एक लाख वैक्सीनेशन नहीं किया है। इससे पूर्व हनुमानगढ़ में 31 अगस्त को 96,560, 29 अगस्त को 75,892, 26 अगस्त को 54,610, 16 अगस्त को 45240, 18 जुलाई को 45162 व 3 जुलाई को 31184 नागरिकों का वैक्सीनेशन एक ही दिन में किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि राज्य में भी हनुमानगढ़ जिला एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाने में दूसरे स्थान पर है। गत 30 अगस्त को सीकर में 1,06,038 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया था। जोधपुर में भी गत 31 अगस्त को 1,00,011 नागरिकों का वैक्सीनेशन हुआ, जो तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- प्राधिकरण दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही जारी