जोधपुर: सेवा कार्य जारी, किसी ने काढ़ा पिलाया, किसी ने बांटे मास्क

jodhpur charity work
jodhpur charity work

जोधपुर में आमजन को संक्रमण से बचाने एवं प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के दृष्टिकोण से आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर युवाओं, वृद्धजनों व बच्चों को पिलाया गया।

जोधपुर। आमजन को संक्रमण से बचाने एवं प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के दृष्टिकोण से राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका एवं लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे के नेतृत्व में कुड़ी भगतासनी में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर युवाओं, वृद्धजनों व बच्चों को पिलाया गया। इस मुहिम में गाइड कैप्टन शशि शर्माए किरण वैष्णव और कांता शर्मा का योगदान रहा।

वहीं दूसरी ओर सुरभि ओपन रेंजर टीम की लीडर पार्वती दाधीच एवं पुष्टिकर महिला महाविद्यालय जोधपुर की भावना वैष्णव और सुमन दाधीच ने सार्वजनिक स्थलों पर फिजीकल डिस्टेंस स्वच्छता, मास्क की अनिवार्यता और सैनिटाइजर के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान की।

धूम्रपान व तंबाकू निषेध दिवस मनाया-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर द्वारा आज धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर, नारा लेखन और ऑनलाइन िवज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीओ गाइड सुयश लोढा ने यह जानकारी दी। सीओ स्काउट छतरसिंह पीडियार ने इस दिन की थीम पर प्रकाश डाला।

पशु-पक्षियों और वानरों की सेवा का क्रम जारी- कोरोना महामारी संक्रमण काल में पूरे देश में लॉक डाउन के बाद अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व राशन के किट वितरित करने के लिए आगे आए। लेकिन पक्षी धान सेवा समिति लॉक डाउन के पहले दिन से ही पशु-पक्षियों और वानरों की सेवा में लगी है। समिति की ओर से स पूर्ण जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में पशु-पक्षियों के लिए अब तक 1200 से अधिक ज्वार, बाजरा व मक्के के कट्टे का वितरण किया जा चुका है।

समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद मेहता ने बताया कि इसके अलावा गायों के चारे के लिए प्रतिदिन 900 पुली हरा रिचगा तथा वानरों के लिए केले, आलू व ककडी का वितरण किया जा रहा है। इन सेवा कार्यो के लिए समिति द्वारा नगर निगम को एक वाहन भी नि:शुल्क उपल ध कराया गया है। उन्होने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा भामाशाह पप्पुराम डारा, मुकजी विश्नोई, गगन सोनी व मलखान विश्नोई सहित अन्य गणमान्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर के मिर्ची बड़ा ने राजस्थान की सियासत में मचाया तूफान, विश्वेंद्र सिंह ने जताई गजेंद्र सिंह के साथ खाने की इच्छा

चिकित्सा शिविर आयोजित- नयाबास स्थित नायों की गुफा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नासिर, सुरेश, भूपेंद्र, अलका, तरुणा, सीमा व नीता तथा व्यवस्था में पुलिस मित्र साक्षी मेहरा, राकेश जोशी, यशवंत प्रजापत, हुकम सिंह टाक, राकेश गौड व प्रफुल्ल मेहता ने सहयोग दिया।

अंत में वीरमदेव आचार्य ने आभार जताया। इसी प्रकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 स्थित श्री गणेश मंदिर पार्क में डॉ टर संगीता पटेल के नेतृत्व में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों का चेकअप किया। शिविर में डॉ जितेंद्र, बीएलओ मनमोहन वड़वेरु अभिषेक माथुर, गुलाब सुखनानी, नारायण खटवानी, शांतिलाल जांगिड़, वैभव पुरोहित, रमेश माथुर, नरेंद्र पुरोहित एवं पुलिस मित्र राजेंद्र पुरोहित व अमित सोनी ने सेवाएं दी।