गांवों में मिल रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल रही है। शिविर में मिल रही चिकित्सा सेवाओं, जांच, उपचार व नि:शुल्क दवाइयां पाकर ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य में 14 नवम्बर को शुरू किए गए इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी अभियान के तहत बुधवार को हनुमानगढ़ जिले के 7 गांवों में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ ब्लॉक में गांव मानुका के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पीलीबंगा ब्लॉक में गांव दौलतांवाली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, संगरिया में गांव हीरासिंहवाला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, टिब्बी में गांव चंदूरवाली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, रावतसर के गांव 99 आरडी के राउमा विद्यालय में, नोहर के गांव खुइयां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र व भादरा में गांव शेरड़ा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आज शिविर आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि आज आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में सभी प्रकार की संचारी, गैर संचारी रोगों सहित सभी बीमारियों की जांच और यथासंभव उपचार किया गया। शिविरों में आने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।

यहां योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में आने वाले ग्रामीणों की जांच भी की गई। साथ ही साथ चिरंजीवी शिविरों में कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया। उन्होंने कहा कि आज आयोजित समस्त कैम्पों में चाइल्ड स्पेशलिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, फिजिशियन, मेडिसन, डेंटिस्ट, नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक शिविर स्थलों में मौजूद रहे। शिविरों के दौरान ई-संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें-सीएमएचओ ने रायपुर में ली आरएमआरएस की बैठक