करीम नगर में ग्रेनाइट की इकाइयों की स्थापना करें, राजस्थान के निवेशकों को देंगे हर प्रकार की सुविधा

करीम नगर मार्बल एंड ग्रेनाइट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देखी किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की कार्यप्रणाली

अजमेर। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा करीम नगर मार्बल एंड ग्रेनाइट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि राजस्थानी निवेशकों को करीम नगर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री की स्थापना व संचालित करने में आ रही बाधाओं को अध्यक्ष पी श्रीधर जल्द हल करेगें।

करीम नगर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा स्थापित व संचालित डम्पिंग यार्ड का भ्रमण व निरीक्षण किया। करीम नगर मार्बल एंड ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी श्रीधर ने आश्वस्त किया कि करीम नगर में ग्रेनाइट की इकाइयों की स्थापना करें। उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

करीम नगर एसोसिएशन राजस्थान के निवेशकों को हर प्रकार की सुविधा व सुरक्षा प्रदान की जाएगी। संपत सारड़ा, प्रताप सिंह शेखावत, रमेश चाण्डक, राजू गुप्ता, महावीर कोठारी, शिवलाल चौधरी, शशिकांत पाटोदिया, चेलाराम मुरावतिया, चेनाराम, नानूराम चौधरी, करीम नगर मार्बल एवं ग्रेनाइट के पी. श्रीधर, वेणु गोपाल, विजय भास्कर, जी. रामाराव, उदय भास्कर, के आर सतीश रेड्डी, सतीश कुमार, श्रीकान्त पटनाना, भानू सरजनू, संदीप गांगुला, अर्जुन करवा, राजेन्द्र लाम्बा, गोपी माहेश्वरी, मुकेश परवाल, जीतू व्यास, किशनराव, लक्ष्मण आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-नांगल में सहकारिता विभाग ने 25 दुकानदारों को 12.50 लाख रु. का ऋण दिया