नवलगढ़ से बाय-बिरोल व कोलसिया होते हुए सिंगनौर सीमा तक 22 करोड़ रुपए से सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी : डॉ. शर्मा

झुंझुनूं। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाय में शिविर लगाया गया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का पंचायत समिति सदस्य असीम पूनियां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक शर्मा ने कहा कि बाय की बालिका स्कूल अगले सत्र से सीनियर सैकंडरी स्कूल में क्रमोन्नत होगी।

अगले सत्र से बाय की सीनियर स्कूल में विज्ञान संकाय खुलेगा। 2.41 करोड़ की लागत से बाय में पेयजल सुविधाओं का विस्तार होगा, 2.5 लाख लीटर की टंकी बनेगी और नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नवलगढ़ से बाय, बिरोल, कोलसिया होकर सिंगनोर सीमा तक 22 करोड़ की लागत से 7 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। ओला की ढाणी से पकोड़ी की ढाणी, बाय, पीपली चौक होते हुए बड़वासी तक सड़क बनेगी।

मातवों की ढाणी से बाय तक सड़क बनेगी। खेल मैदान में रनिंग ट्रैक व तारबंदी के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुस्लिम मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। बाय ग्राम पंचायत में पांच हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी। पुरोहितों का बास में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा। बालिका स्कूल में फर्नीचर के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।

बालिका स्कूल में 20 हजार लीटर की पेयजल टंकी व पुरोहितों का बास में 50 हजार लीटर की पेयजल टंकी बनाई जाएगी। इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, सरपंच तारा पूनियां, एसडीएम सुमन सोनल, उपसरपंच श्रीराम जांगिड़, जिपस धनपत सुनिया, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, बीडीओ अनिल सोनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव, एईएन राकेश ओला, राकेश कुमावत, लक्ष्मीचंद मेघवाल, जगदीश पूनियां, रणवीर पूनियां, प्रधानाचार्य रामधनसिंह, नेमीचंद पूनियां, कुरड़ाराम मौज्ूद थे।

सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की

नवलगढ़। कस्बे के बकरा मंडी इलाके में वार्ड 22, 27 व 28 का प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित हुआ। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। उन्होंने सामुदायिक विकास भवन के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान विधायक ने 26 पट्टों का भी वितरण किया। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया के नेतृत्व में विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, ईओ राकेश रंगा, कमरुदीन कुरैशी, इमरान बेहलीम, शानू हाजी, पार्षद अदनान खत्री, बलदेव सैनी, आमीन सैयद, महेंद्र सैनी, लक्ष्मीकांत डोकवाल, अनिल शर्मा, बलदेव सैनी, रफीक लंगा, आमिर खान, प्रवीण जैन, रिछपाल सबल, रिंकू जाजोरिया, विद्युत जेईएन गजेंद्र यादव, सलाम खत्री, राजेंद्र रोलन आदि मौजूद थे।

नवलगढ़ से बाय-बिरोल व कोलसिया होते हुए सिंगनौर सीमा तक 22 करोड़ रुपए से सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी : डॉ. शर्मा

झुंझुनूं। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाय में शिविर लगाया गया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का पंचायत समिति सदस्य असीम पूनियां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक शर्मा ने कहा कि बाय की बालिका स्कूल अगले सत्र से सीनियर सैकंडरी स्कूल में क्रमोन्नत होगी।

अगले सत्र से बाय की सीनियर स्कूल में विज्ञान संकाय खुलेगा। 2.41 करोड़ की लागत से बाय में पेयजल सुविधाओं का विस्तार होगा, 2.5 लाख लीटर की टंकी बनेगी और नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नवलगढ़ से बाय, बिरोल, कोलसिया होकर सिंगनोर सीमा तक 22 करोड़ की लागत से 7 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। ओला की ढाणी से पकोड़ी की ढाणी, बाय, पीपली चौक होते हुए बड़वासी तक सड़क बनेगी।

मातवों की ढाणी से बाय तक सड़क बनेगी। खेल मैदान में रनिंग ट्रैक व तारबंदी के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुस्लिम मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। बाय ग्राम पंचायत में पांच हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी। पुरोहितों का बास में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा। बालिका स्कूल में फर्नीचर के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।

बालिका स्कूल में 20 हजार लीटर की पेयजल टंकी व पुरोहितों का बास में 50 हजार लीटर की पेयजल टंकी बनाई जाएगी। इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, सरपंच तारा पूनियां, एसडीएम सुमन सोनल, उपसरपंच श्रीराम जांगिड़, जिपस धनपत सुनिया, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, बीडीओ अनिल सोनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव, एईएन राकेश ओला, राकेश कुमावत, लक्ष्मीचंद मेघवाल, जगदीश पूनियां, रणवीर पूनियां, प्रधानाचार्य रामधनसिंह, नेमीचंद पूनियां, कुरड़ाराम मौज्ूद थे।

सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की

नवलगढ़। कस्बे के बकरा मंडी इलाके में वार्ड 22, 27 व 28 का प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित हुआ। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। उन्होंने सामुदायिक विकास भवन के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान विधायक ने 26 पट्टों का भी वितरण किया। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया के नेतृत्व में विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, ईओ राकेश रंगा, कमरुदीन कुरैशी, इमरान बेहलीम, शानू हाजी, पार्षद अदनान खत्री, बलदेव सैनी, आमीन सैयद, महेंद्र सैनी, लक्ष्मीकांत डोकवाल, अनिल शर्मा, बलदेव सैनी, रफीक लंगा, आमिर खान, प्रवीण जैन, रिछपाल सबल, रिंकू जाजोरिया, विद्युत जेईएन गजेंद्र यादव, सलाम खत्री, राजेंद्र रोलन आदि मौजूद थे।

बिसाऊ। पट्टा अभियान के तहत नगर पालिका 55 लोगों को जल्द ही पट्टे देगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत पालिका शीघ्र ही 55 लोगों को पट्टे जारी किए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान व ईओ नवनीत कुमार ने बताया कि दीपावली से पूर्व एंपावर्ड समिति की बैठक में स्टेट ग्रांट एक्ट व कृषि भूमि नियमन के 55 पत्रावलियों का निस्तारण और अनुमोदन किया गया है। अब दो दिन बाद विधायक रीटा चौधरी 55 लोगो को पट्टे वितरित करेंगी।

बिसाऊ। पट्टा अभियान के तहत नगर पालिका 55 लोगों को जल्द ही पट्टे देगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत पालिका शीघ्र ही 55 लोगों को पट्टे जारी किए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान व ईओ नवनीत कुमार ने बताया कि दीपावली से पूर्व एंपावर्ड समिति की बैठक में स्टेट ग्रांट एक्ट व कृषि भूमि नियमन के 55 पत्रावलियों का निस्तारण और अनुमोदन किया गया है। अब दो दिन बाद विधायक रीटा चौधरी 55 लोगो को पट्टे वितरित करेंगी।

यह भी पढ़ें-वीसी की वजह से बाकरा में दोपहर तक नहीं पहुंचे अधिकारी शाम को कलेक्टर खान ने ग्रामीणों के काम करवाए