एसएफआई की 12वीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग

स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को राधेश्याम आर मोरारका पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके धायल को कुलपति के नाम ज्ञापन देकर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाने व 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश देने की मांग की है।

एसएफआई के तहसील अध्यक्ष व जिला संयुक्त सचिव विषेक शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को आवेदन करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए प्रथम वर्ष की ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई जाए। जिला उपाध्यक्ष राजेश आलडिय़ा ने बताया कि स्नातक बहुत से विद्यार्थी को कम समय में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार करने में परेशानी आ रही है। जिसके चलते वे आवेदन से वंचित रह गए।

इसके अलावा 12वीं में पास सभी विद्यार्थियों को भी सरकारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाए। जिस तरह विद्यार्थी को प्रमोट किए गए है, उसी तरह प्रवेश भी दिया जाए। इधर सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय में कॉलेज कमेटी अध्यक्ष हेमलता शर्मा के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. डीपी मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालो में जिला कमेटी सदस्य नवीन जांगिड़, रोहित कालेर, राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक, जिला संयुक्त सचिव पूजा नायक, मीडिया प्रभारी आदिल भाटी, आकिब आदि मौजूद थे।

मलसीसर में एसएफआई ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग का ज्ञापन सौंपा

मलसीसर. छात्र संगठन एसएफआई ने मलसीसर तहसील अध्यक्ष सोमवीर के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय मलसीसर में यूजी प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने तथा पास किया तो प्रवेश दो की मांग को लेकर कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

तहसील महासचिव इन्तजार अली ने बताया कि यूजी प्रथम वर्ष के आवेदन के लिए इतना कम समय होने की वजह से विद्यार्थियों के मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज नहीं बन पाए जिसके कारण विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन से वंचित रह गए हैं।

इसलिए आवेदन तिथि बढ़ाएं और 12वी कक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए। इस दौरान संदीप, अमित कुमार, प्रदीप प्रजापत, लोकेश कुमार, मोहित जलंद्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं जिले में कक्षा 9 से 12 तक स्कूलें खुलीं, पहले दिन कलक्टर सर ने क्लास ली