प्रदेश के कई शहरों में छाया घना कोहरा, माउंट आबू का पारा फिर माइनस में

राजस्थान के कई शहरों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। जयपुर, अजमेर, कोटा के अलावा पश्चिमी राजस्थान बीकानेर संभाग में सुबह कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहे। इससे कई शहरों में तापमान में गिरावट हुई। माउंट आबू माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, पाली, उदयपुर में भी तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

राजधानी जयपुर की बात करें तो सुबह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखने को मिला। वाहन चालकों को बाइपास पर लाइट जलाकर चलना पड़ा। इधर सर्द हवा चलने से ठिठुरन और गलन बढ़ गई। बादल छाने से सुबह 10 बजे तक भी सूरज नहीं दिखा। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा तड़के सुबह कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

माउंट आबू में फिर जमी बर्फ

नए साल में ये दूसरी बार है जब माउंट आबू में पारा माइनस में दर्ज हुआ। आबू में आज पारा लगभग 5.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर माइनस 3.4 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे वहां मैदानी इलाकों में एक बार फिर बर्फ की हल्की परत जम गई।

अब आगे क्या ?

मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जनवरी तक भरतपुर, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने के साथ सर्दी बढ़ने की भी संभावना जताई है।