सीनियर में शाहरुख, सब जूनियर में अनस और मास्टर कैटेगिरी में मुकेश विजेता रहे

टोंक। टोंकजिला मुख्यालय स्थित एक जिम में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर और मास्टर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का समापन समारोहपूर्वक हुआ। जिला जिम संघ व एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान के अलावा राजस्थान बॉडी बिल्डर एसोसिएशन सचिव मोहम्मद उमर नकवी की मौजूदगी में विजेताओं की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृ़त किया गया।

अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत आयोजित पावर लिफ्टिंग सब जूनियर वर्ग (0-59 किग्रा) में अनस अहमद पहले, मुदस्सिर अहमद दूसरे और अफलेज अहमद तीसरे स्थान पर रहे। (59-66 किग्रा) भार वर्ग में रिंकेश प्रथम, शहजान द्वितीय और शंकर सैनी तृतीय रहे। 66-74 किग्रा में कुलदीप यादव, 74-83 किग्रा में रोहित चैधरी, 93-105 किग्रा में नाजिम कुरैशी विजेता रहे।

इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग 0-53 किग्रा में धनराज महावर पहले, सोहेल खान दूसरे, अलफेज अहमद तीसरे स्थान पर रहे। 53-59 किग्रा भार वर्ग में अब्दुल साहिल प्रथम, विजय यादव द्वितीय, अब्दुल कासिब तृतीय रहे। 59-66 किग्रा भारवर्ग में देवली जिम के दीपक मीणा पहले, सलमान खान दूसरे व महेन्द्र चौधरी स्थान पर रहे। 66-74 किग्रा भारवर्ग में आसिम प्रथम, परमजीत सिंह द्वितिय, शाहजेब खान तृतीय रहे। 74-83 किग्रा भारवर्ग में मोहम्म्द मारूफ पहले, लेखराज चौधरी दूसरे स्थान पर रहे। 83-93 किग्रा भारवर्ग में रामगोपाल जोशी, 95-105 किग्रा में निवाई फिटनेस जिम के कुनाल पारीक, 105-120 किग्रा में नाहिद कुरैशी अव्वल रहे।

इसी प्रकार सीनियर वर्ग कैटेगिरी 0-53 किग्रा में शाहरूख पहले व फाजिल अली द्वितीय रहे। 59-66 किग्रा में उनियारा जिम के राहिल खान पहले, मोहम्मद शाहरूख द्वितीय व लोकेश बैरवा तृतीय रहे। 66-74 किग्रा में उनियारा के सोनू सैनी प्रथम, ऐराज खान द्वितीय, अकबर कायमखानी तृतीय रहे। 74-83 किग्रा में महेन्द्र पाल सैनी प्रथम, गोविन्द साहू द्वितीय रहे।

83-93 किग्रा में मालपुरा के सन्नी कुमार माधीवाल, 93-105 किग्रा में उनियारा के हेमन्त पहले व साहिल द्वितीय रहे। 105-120 किग्रा में खुर्शीद बैग व रागिब अहमद प्रथम रहे। मास्टर केटेगिरी में मुकेश थारवान प्रथम रहे। उपाध्यक्ष रईस अहमद ने बताया कि विजेता पावर लिफ्टिरों को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ी दिनांक 4 व 5 दिसम्बर को उदयपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें-वेतन नहीं मिलने पर रोष, कार्य बहिष्कार किया