शकुन्तला रावत ने बानसूर के ग्राम बबेरा के सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

अलवर। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्राी शकुन्तला रावत ने सोमवार को बानसूर के ग्राम बबेरा के राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री रावत ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विधार्थियों का शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया। जिसमें विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अ’छा पाया गया। विधार्थी इंग्लिश रिडिंग के साथ इंग्लिश बोलने में सक्षम पाये गए। साथ ही सभी विषयों में विधार्थियों का स्तर अच्छा पाया गया।

इस दौरान श्रीमती रावत ने कहा कि किसी व्यक्ति को यह भ्रम है कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी का स्तर अ’छा नहीं होता तो वे लोग बबेरा स्कूल में आकर देखें। श्रीमती रावत ने अध्यापकों को साधुवाद देते हुए कहा कि हिन्दी माध्यम के विद्यालय में विधार्थियों द्वारा इंग्लिश रिडिंग व स्पोकिंग धारा प्रवाह में करना विद्यालय की उ’च शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 15 लाख रूपयें उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान श्रीमती रावत ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत का आभार जताया कि 10वीं के सभी सरकारी स्कूलों को 12वीं में क्रमोन्नत किया है। इससे सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रा की बेटियों को होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत बबेरा के सरपंच श्री सुभाष, श्री रामसिंह, श्री रामनिवास, श्री कैलाश, महेश, विद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार से सैकड़ों मरीज परेशान

अलवर। जिले के सबसे बड़ सरकारी अस्पताल में कई दिन मरीजों की परेशानी बढ़ी है। सुबह सात बजे आने के बाद 11 बजे तक डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहे हैं। असल में लालसोट में डॉक्टर को सुसाइड को मजबूर करने के मामले में अलवर जिले में डॉक्टरों का विरोध जारी है। सोमवार को भी सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार रखा गया। केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रही। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में मरीजों की लम्बी कतारें लगी हैं।

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आउटडोर बढकऱ करीब 2 हजार के आसपास पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से अस्पतालों में कार्य का बहिष्कार जारी है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों को परेशानी हो रही है। लेकिन सबसे अधिक सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ विजयपाल यादव ने कहा कि अभी रोजाना 8 से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। असल में लालसोट में पुलिस की कार्यवाही एक्ट के खिलाफ रही है। जिसके कारण डॉक्टर को सुसाइड करने को मजबूर हो गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।