शांति धारीवाल ने सड़क पर किया घूमर डांस

शांति धारीवाल
शांति धारीवाल

लोक कलाकारों को देख खुद को रोक नहीं पाए मंत्र

कोटा। राजस्थान में राहुल गांधी की चार दिन की यात्रा के बाद शुक्रवार को एक दिन का ब्रेक लग गया है। इससे पहले कोटा में गुरुवार सुबह 6 बजे शुरू हुई यात्रा 11 बजे खत्म हो गई।कोटा में यात्रा के दौरान सियासी तनातनी भी देखने को मिली तो भीड़ ने कांग्रेस नेताओं को खासा उत्साहित कर दिया। इस बीच यात्रा में धारीवाल का डांस भी यहां के यात्रा के सक्सेस को बताने के लिए काफी है।

कोटा में यात्रा की कमान संभाले शांति धारीवाल की चर्चा भी खूब हुई। कोटा में यात्रा की एंट्री से पहले सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाने का विवाद हो या फिर अचानक यहां के यात्रा कार्यक्रम को छोटा करना। हालांकि, इन छोटे-छोटे विवादों को कांग्रेसी नेताओं ने सामान्य बात कहकर टाल दिया है, लेकिन कोटा में उमड़ी भीड़ से वे काफी खुश हैं।

शांति धारीवाल
शांति धारीवाल

गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल लोक कलाकारों के साथ घूमर डांस करते नजर आए। उनका यह वीडियो अब काफी चर्चा में है।राहुल की यात्रा झालावाड़ रोड से स्टेशन रोड होते हुए भदाना पहुंची थी। ये एरिया कोटा का उत्तर क्षेत्र है, जहां से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल विधायक हैं। यात्रा के खेड़ली फाटक पहुंचने से पहले यहां बारां से आए लोक कलाकार राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े थे। यात्रा आने से पहले वे डांस करने लगे।

इस दौरान शांति धारीवाल भी वहां मौजूद थे। लोक कलाकारों के डांस को देखते हुए जब धारीवाल उनकी तरफ गए तो वे भी उत्साहित हो गए। कलाकारों को देख 79 साल के धारीवाल खुद को रोक नहीं पाए और बीच सड़क पर ही लोक कलाकरों को साथ डांस करने लगे। उनके साथ मौजूद समर्थकों ने जब हौसला बढ़ाया तो उन्होंने वहां घूमर का स्टेप भी किया। गुरुवार को ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा से पूरी होकर बूंदी के गुडली पहुंच चुकी है।

पिछले एक महीने से कर रहे थे तैयारी

पिछले कुछ दिनों से मंत्री धारीवाल कोटा में ही थे और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। गुरुवार सुबह कोटा शहर में यात्रा शुरू हुई। अनंतपुरा वेलकम गेट से यात्रा शुरू हुई तो नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा के बदले हुए स्वरूप को देखकर राहुल गांधी भी खासे उत्साहित नजर आए। मंत्री धारीवाल पिछले एक महीने से यात्रा को लेकर तैयारी कर रहे थे। वे पिछले 5 दिनों से वे कोटा में ही डेरा डाले हुए थे।

भारत जोड़ो सेतु से यूनिटी ट्री पर राहुल ने लगाई हाथ की छाप

राहुल गांधी
राहुल गांधी

यात्रा के कोटा में सफल होने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर थी। हालांकि, यात्रा का प्रोग्राम रि-शेड्यूल होने की वजह से राहुल गांधी को शहर की विजिट नहीं करवाई जा सकी। लेकिन यात्रा के दौरान ही कोशिश की गई कि कोटा में हुए कामों की झलक राहुल गांधी को नजर आए। अनंतपुरा में बनाए गए फ्लाई ओवर को भारत जोड़ो सेतु नाम दिया गया। जब यहां से राहुल गांधी गुजरे तो इस फ्लाईओवर पर बने यूनिटी ट्री पर राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फूलों की वर्षा से स्वागत

कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुष्प वर्षा के साथ किया गया। नयापुरा से स्टेशन तक के रूट पर बड़ी संख्या में लोग थे जिन्हें भी काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। धारीवाल ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य ही जनता से जुड़ाव है। आमजन के मुद्दों को लेकर देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसी यात्रा निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें : 12 दिसंबर को फिर सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल