मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरद पंवार ने हमें सिखाया कि कम सीटों में भी सरकार कैसे बनाएं। आपकों बता दें कि दोनों नेता वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट में हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस इंस्टिट्यूट में शरद पवार चेयरमैन हैं। इस अवसर पर उद्धव ने कहा कि हम यहां पर इसलिए आए हैं कि कम जमीन में ज्यादा फसल कैसे उगाएं।शरद पवार ने हमें सिखाया है कि उपज को कैसे बढ़ाएं और उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि कम सीटें हों तो सरकार कैसे बनाई जाए। उद्धव ठाकरे ने किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की बात भी दोहराई।