लगातार गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाज़ार

share market
share market

मुंबई । पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सूचकांक तेजी के साथ बंद हुआ। गैप अप ओपनिंग के बाद सूचकांक ने दिन के न्यूनतम स्तर 16978.95 को छूवा किन्तु अंत में 177.90 की तेजी के साथ बाज़ार बंद हुआ । हालांकि, बैंक निफ्टी में दिनभर कमजोरी रही एवं 26.70 अंको के नुकसान के साथ 36314.90 के स्तर पर बंद हुआ । निफ्टी 50 में से 37 शेयरों ने तेजी दिखाई जो की व्यापक खरीदारी को दर्शाते हैं। सेक्टोरल मोर्चे पर, ऑटो, फार्मा, आईटी, तेल और गैस सूचकांकों में प्रत्येक में 1 प्रतिशत की तेजी रही , जबकि धातु और बैंकिंग नामों में बिकवाली देखी गयी है।

VIX भी 5.61% की गिरावट के साथ 18.67 पर बंद हुआ है । TATAMOTORS, BPCL, EICHERMOT, ULTRACEMCO और SHREECEM जैसे स्टॉक शीर्ष पर रहे, जबकि BAJFINANCE, BAJAJFINSRV, ICICIBANK और JSWSTEEL प्रमुख गिरावट वाले शेयर रहे। तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर, TheIndex ने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो निचले स्तरों से उछाल का संकेत देता है।

निफ्टी 50 को 21-घंटे के सरल मूविंग एवरेज से प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, यह इंगित करता है कि उसी के ऊपर पार करना अधिक उल्टा आंदोलन दिखा सकता है। निफ्टी को 16800 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपर की तरफ 17240 के स्तर पर इंडेक्स के लिए तत्काल प्रतिरोध रहेगा । वहीं, बैंक निफ्टी को 36000 के स्तर पर सपोर्ट है जबकि 37000 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।- पलक कोठारीरिसर्च एनालिस्टचॉइस ब्रोकिंग