शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,311 अंक तक उछला

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,311 अंक तक उछला

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र की महानवमी घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मंगलकारी बन गई। आज मंगलवार के कारोबार में घरेलू बाजार के निवेशकों ने जमकर चांदी काटी। बाजार में लगातार हुई लिवाली कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज 2.25 प्रतिशत से ऊपर पहुंचकर बंद हुए। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 1311 अंक से अधिक की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी भी करीब 400 अंक तक उछला। हालांकि ये दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से कुछ अंक फिसल कर बंद हुए। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही रौनक बनी रही। निफ्टी में आज पिछले 5 सप्ताह के दौरान सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी नजर आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी आज सभी सेक्टर मजबूती से कारोबार करते नजर आए। खासकर मेटल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिन भर जोरदार तेजी का रुख बना रहा। वहीं ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी बनी रही।

शेयर बाजार में आज कुल 1,989 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,632 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 357 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई, वहीं 3 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर गिरावट का शिकार हो गए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर मजबूत होकर हरे निशान में और 2 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

मजबूत ग्लोबल संकेतों की मदद से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 717.84 अंक की मजबूती के साथ 57,506.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने 1000 अंक से अधिक की मजबूती हासिल कर ली। इस मजबूती के बाद बाजार में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली का मूड बनता नजर आया, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में एक बार फिर चौतरफा लिवाली का रुख बन गया।

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी से शेयर बाजार लगातार ऊपर चढ़ता गया। बीच-बीच में मुनाफावसूली होने के कारण मामूली बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद बाजार में खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि शेयर बाजार की गति तेज बनी रही। आज का कारोबार खत्म थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 1,311.13 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,099.94 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में हुई मुनाफावसूली के कारण सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 1,276.66 अंक यानी 2.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,065.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज शानदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 260.10 अंक की मजबूती के साथ 17,147.45 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। हालांकि बीच में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही एक बार फिर बाजार पर लिवाल हावी हो गए। लगातार हो रही लिवाली की मदद से थोड़ी ही देर में निफ्टी ने 17,200 अंक के दायरे को पार कर लिया।

बाजार में बीच-बीच में हो रही मुनाफावसूली के कारण बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली। बाजार में लगातार हो रही चौतरफा लिवाली के कारण आज का कारोबार बंद होने की थोड़ी देर पहले निफ्टी 399.95 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,287.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा फिसल कर 386.95 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,274.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 5.29 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.23 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 3.58 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.37 प्रतिशत और एचडीएफसी 2.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.07 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.24 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।