केंद्र सरकार को घेरने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए थरूर

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर खुद ही ट्रोल हो गए हैं। थरूर ने केरल के कोझिकोड में होने वाले प्रदर्शन को लेकर ट्वीट करते हुए पीओके और अक्साई चीन को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है।

 

अपने इस ट्वीट के बाद थरूर ट्रोल होना शुरू हो गए और भाजपा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यह कांग्रेस का भारत को तोडऩे, बांटने और बर्बाद करने का आइडिया है? बढ़ते विवाद को लेकर थरूर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।

 

इसके बाद थरूर ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अपनी पहले की पोस्ट को बदल रहा हूं जो न केवल नक्शे को बल्कि देश के लोगों को गलत दिखा रहा था। आपको बताते जाए कि थरूर ने आज केरल कांग्रेस के कोझिकोड में होने वाले प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।