
जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रम की श्रृंखला में आज राजस्थान के प्रसिद्ध लोकनृत्यों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि राजस्थानी लोकनृत्यों के इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय, कथक एवम लोक नृत्य की कलाकार मधु शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत “आओ जी आओ म्हारे हिवड़े र पावणा” लोक गीत पर अपनी सूंदर प्रस्तुति से ऑनलाइन दर्शकों को आनंदित किया।
इसके पश्चात कलाकारों ने राजस्थान के लोकप्रिय लोकनृत्य चिरमी, गणगौर, गींदड़, घूमर और कालबेलिया नृत्यों की प्रस्तुतियों का सुंदर प्रदर्शन किया। जिसने ऑनलाइन बैठे दर्शकों को बांधे रखा।
मधु शर्मा के निर्देशन प्रभा शर्मा, ने लोकनृत्य पेश किये
इस अवसर पर प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफर पुरुषोत्तम दिवाकर के प्रशिक्षण में आई मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, एवम जम्मू-कश्मीर की 14 वीमन कैमरा कमाण्डर टीम ने कार्यक्रम का कवरेज किया और लोकनृत्यों व राजस्थान के इस अनूठे मंच की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यकम में प्रकाश व्यवस्था मनोज स्वामी तथा संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ का रहा। मंच सज्जा अंकित नोनु, अंकित जांगिड़, जितेंद्र, सौरभ, धृति शर्मा आलोक पारीक की रही और पोस्टर डिज़ाइन ओम-तत-सत का रहा।