शायरो ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया

शायरों ने अपनी शायरी से लोगों को ठहाके, तालियां एवं वहा वहा कर भरपूर मनोरंजन किया

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज द्वारा आज शाम को रविंद्र मंच पर मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर मुनेश गुर्जर एवं उप महापौर मोहम्मद असलम फारुकी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुशायरा शुरू होने से पहले विधायक रफीक खान एवं अथितियो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। मुशायरा कार्यक्रम की शुरूआत जानी मानी शायरना डा वसीम राशिद अपनी मीठी आवाज में नज्में पेश कर (हम लोगों को रहमान करतें ) हुए दशकों की तालीया मजबूर कर दिया।

यह हिंदुस्तान हमारा है तुम्हारा है दिल छुने वाली शायरी प्रस्तुत किया। मसहुर शायर शफीक वारसी अपनी नज्में प्रस्तुत कर दशकों की वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।शायर डा अरविन्द अंजान ने कितनी कातील तेरी आंखें।

शायराना शबाना शबनम, दुनिया में प्रसिद्ध शायर डा पापुलर मेरठी ने कोमी एकता एवं देश प्रेम पर अपनी शायरी से लोगों की हंसी ठहाके के साथ तालियां बटोरी । शायर सोहेल हाशमी ने खाद बन जाते हैं आप, पेड़ों का भला करता है नब्ज़ पेश कर लोगों की तालियां बटोरी। मुशायरा में शायर रज़ा विदाई, शाहिस्ता महजबीं , जावेद नियाजी ,अयुब बिस्मिल, शकील जयपुरी, अयाज़ शिहाब,ए सी पी सुनील शर्मा एवं डॉ ज़ीनत कैफ़ी ने प्रस्तुत कर लोगों के ठहाके एवं तालिया बटोरी।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 25 दिसंबर से अगले तीन दिन बारिश की संभावना, कड़ाके की सर्दी से मिली थोड़ी राहत