शीतल पेयजल मंदिर का हुआ लोकार्पण

श्री प्रीति क्लब बीकानेर परिवार और रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट की प्रेरणा से बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के शिशु अस्पताल के प्रथम मंजिल पर शीतल पेयजल मंदिर का लोकार्पण आज किया गया !

श्री प्रीति क्लब अध्यक्ष नारायण दास दमानी ने बताया कि जनमानस के सेवार्थ शीतल जल मंदिर का निर्माण स्वर्गीय छगन लाल जी भूतड़ा की पुण्य स्मृति मैं उनकी धर्मपत्नी हर प्यारी देवी जी, सुपुत्र हरी किशन जी, दीनदयाल जी, राम प्रकाश जी और भ्राता मोहनलाल जी, राम रतन जी भूतड़ा एवं परिजनों द्वारा करवाया गया जिसका भविष्य में संचालन मानव सेवा समिति बीकानेर द्वारा किया जाएगा !

प्रीति क्लब अध्यक्ष नारायणदास दमानी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शीतल पेय जल मंदिर का उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी श्री देवकिशन पेडिवाल तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झवर ने संयुक्त रुप से किया !

जल मंदिर की लोकार्पण अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम वह प्रशासन ने श्री प्रीति क्लब परिवार की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया! मानव सेवा समिति एवं भूतड़ा परिवार ने शीतल जल मंदिर के निर्माण में विशेष सहयोग करने हेतु माहेश्वरी समाज के प्रमुख व्यवसाई श्री किशन गोपाल सोमानी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया!

आज की लोकार्पण समारोह में उपस्थित माहेश्वरी गणमान्य सदस्यों में मुख्य रूप से सुरेश कोठारी तोलाराम पेडिवाल पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीति क्लब घनश्याम कल्याणी, कामिनी कल्याणी, जगदीश कोठारी, शशि कोठारी, याज्ञवल्क्य दमानी, अशोक बागड़ी, भक्तमाल पेडिवाल, राजेश झंवर, लक्ष्मी दमानी, पवन राठी, राहुल माहेश्वरी, अनुपमा माहेश्वरी, ओमजी मोदी, किशन गोपाल सोमानी, राजकुमार पच्चीसिया, सुरेश पेडिवाल, गंगा सिंह के अलावा शिशु विभाग के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे !

लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी व्यक्तियों ने रोग निदान सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही प्रकल्प और उनकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया गया !

यह भी पढ़ें-11 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना एवं आमरण अनशन