रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शिल्पा शिंदे ने जाने से इनकार किया

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो में कुछ नए चेहरों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जिसके बाद कुछ अन्य सदस्य समय-समय पर घर में एंट्री लेंगे। इस बीच खबरें हैं कि सीनियर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के बाद बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी दीवाली के खास मौके पर घर में एंट्री लेंगी हांलाकि एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया है। उनका मानना है कि सीनियर खिलाडयि़ों का घर में जाना शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के लिए अनफेयर है।

हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा ने कहा, मैं इस सीजन घर में एंट्री नहीं ले रही हूं क्योंकि मैंने हमेशा के लिए शो से आगे बढ़ गई हूं। फिलहाल में किसी दूसरे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं जो काफी बढ़ा है। मुझे अलग-अलग काम करना पसंद है। किसी काम को बार-बार दोहराना मुझे पसंद नहीं। मेरे दर्शकों ने मुझे हमेशा अलग अवतार में देखा है और मेरा अपकमिंग अवतार भी दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।

पुराने कंटेस्टेंट्स को बार-बार क्यों बुलाते हैं- शिल्पा

शिल्पा शिंदे 11वां सीजन जीतने के बाद बिग बॉस 12 में एक टास्क के लिए मेहमान बनकर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान विकास गुप्ता भी उनके साथ शो में आए थे जिसके बाद से ही शिल्पा शो से अलग हो चुकी हैं। इस पर एक्ट्रेस का कहना है, मुझे समझ नहीं आता कि पुराने कंटेस्टेंट्स को बार-बार शो में क्यों बुलाया जाता है। मैं वाकई जानना चाहती हूं कि क्या ये शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के लिए अनफेयर नहीं है।

शिल्पा के अलावा काम्या पंजाबी और शेफाली बग्गा जैसे शो के कई सीनियर कंटेस्टेंट ने पुराने सदस्यों को देखने पर नाराजगी जताई थी। कई लोगों का मानना है कि शुरुआती हफ्तों में महज पुराने कंटेस्टेंट का झगड़ा और टास्क दिखाया जा रहा था जिससे नए सदस्यों की छवि खुलकर बाहर नहीं आई। हालांकि तीनों तूफानी सीनियर्स के बाहर होने के बाद सबका गेम समझ आ रहा है।