महाराष्ट्र: तेज़ हुई लेटर पॉलिटिक्स, भाजपा ने कहा- उद्धव ठाकरे को विचार करना चाहिए

उद्धव ठाकरे,Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे,Uddhav Thackeray

मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में लिखा कि वो उद्धव ठाकरे और उनके नेतृत्व में विश्वास करते हैं, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।  उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि मेरा मानना है अगर आप (मुख्यमंत्री) पीएम मोदी के करीब आते हैं तो और बेहतर होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम एक और बार साथ आए तो ये पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बिना गलती के हमें टारगेट कर रही हैं, अगर आप पीएम मोदी के करीब आ जाएंगे, तो रविंद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाईक और उनके परिवार, जिन मुश्किलों से गुजर रहे हैं, वो खत्म हो जाएंगी।

वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पत्र का स्वागत किया है, जबकि अन्य दल के नेताओं ने संभलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सरनाईक के पत्र पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विचार करना चाहिए। उनकी पहल पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगा। पाटिल ने कहा कि पिछले 18 महीनों से उनकी भी यही सोच रही है। अब सरनाईक ने पहल की है तो शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को इस पर निर्णय लेना है।