शोएब अख्तर की सलाह-कोरोना महामारी संकट में फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच हो

shoaib akhtar
shoaib akhtar

शोएब अख्तर आज भी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जानते जाते है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना महामारी संकट में मदद के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की मांग की है। शोएब का कहना है कि इन मैचों से होने वाली कमाई से कोरोना वायरस से लडऩे में काफी मददगार होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अख्तर का कहना है कि इस सीरीज के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ फंड जुटाने की कोशिश होनी चाहिए।

शोएब अख्तर ने कहा, ऐसे मुश्किल वक्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा सकता है। इस सीरीज के नतीजे से किसी देश के लोग निराश नहीं होंगे। विराट कोहली के शतक से पाकिस्तान के लोग खुश होंगे और बाबर आजम की सेंचुरी से हिंदुस्तान के लोगों को खुशी मिलेगी। इस सीरीज से दोनों देशों की जीत होगी।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों का असर दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले अब सिर्फ वल्र्ड कप या एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही देखने को मिलती है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।