ब्रिटिश कोलंबिया में गोलीबारी, 2 लोगों सहित कई मरे

कोलंबिया

ब्रिटिश कोलंबिया के कई लोग घायल, हमलावर को किया ढेर

लैंगली। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में मंगलवार देर रात गोलीबारी हो गई। ब्रिटिश कोलंबिया में इस घटना में कई लोगों को गोली लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो भारतीय मूल के लोगों की भी गोलीबारी में जान गई है। गौरतलब है कि कनाडा में 10 दिन पहले रिपुदमन सिंह मलिक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 1985 में एअर इंडिया की फ्लाइट को हाइजैक करने में रिपुदमन सिंह का नाम आया था। बाद में फ्लाइट बम विस्फोट हो गया, जिससे सभी लोग मारे गए। हालांकि 2005 में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मलिक को बरी कर दिया था।

पुलिस के हवाले से रॉयटर्स ने ये खबर दी है कि पुलिस ने सोमवार शाम साढ़े छह बजे मेट्रो वैंकूवर के लैंगली शहर में कई जगह गोलीबारी के लिए आपातकालीन अलर्ट जारी किया था और लोगों को सतर्क रहने और क्षेत्र से दूर रहने को कहा था। कनाडा की पुलिस ने कहा था कि मेट्रो वैंकूवर के लैंगली शहर में गोलीबारी की कई घटनाओं की सूचना मिली है और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके की तरफ जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने एक और अलर्ट जारी कर कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या घटना में एक ही व्यक्ति शामिल था या कुछ और लोग उसके साथ थे।

इन लोकेशन पर हुआ हमला

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने सबसे पहले कैसिनो के पास रात करीब 12 बजे हमला किया। इसके बाद 3 बजे, 5 बजे और 5.45 बजे एक रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स, बस स्टॉप और हाईवे पर भी शूटिंग की। इसके अलावा मॉल के पास भी गोली चलाई। ये सभी लोकेशन कुछ किमी की दूरी पर हैं। पुलिस ने बताया कि विलोब्रुक मॉल के पास उन्होंने हमलावर को मार गिराया। मॉल के पास एक को रंग की पुलिस की गाड़ी बरामद हुई है जिसकी विंडशील्ड और ड्राइवर सीट वाली खिड़की में कम से कम 9 गोलियां दागी गईं। कनाडा पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि कार पर हमलावर ने गोली चलाई या अंदर बैठे पुलिसकर्मी ने बाहर हमलावर पर गोली चलाई।

सख्त है गन कानून

गौरतलब है कि अमेरिका की तुलना में कनाडा में फायरिंग की घटनाएं कम होती हैं। कनाडा में अमेरिका की तुलना में गन कानून सख्त है। हालांकि, कनाडा के लोगों को तब तक हथियार रखने की अनुमति है, जब तक उनके पास लाइसेंस है।

लास एंजिलिस पार्क में गोलीकांड, दो की मौत, पांच घायल

अमेरिका में गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के बीच लास एंजिलिस के एक पार्क में दो समूहों के गोलीबारी हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की घटना सैन पेड्रो में पेक पार्क में चल रहे कार शो के दौरान हुई। दमकल विभाग ने एक अलर्ट में कहा कि पार्क में गोलियां चलने के बाद 4 पुरुषों और 3 महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया। इन सात लोगों में से दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें…अब जल्द खुलेगा श्रीलंका का राष्ट्रपति सचिवालय, फिर से शुरू होगा काम