दिल्ली के रैन बसेरों में पड़ रही जगह की कमी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इनदिनों जोरदार सर्दी पड़ रही है। जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए यहां की राज्य सरकार ने 221 रैन बसेरे बनाए हैं। इन रैनबसेरों की आधिकारिक क्षमता लगभग 17,000 है जो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की बेघर आबादी के आधे के लिए भी पर्याप्त नहीं है।

 

सर्दी के इस मौसम में इन रैनबसेरों में जगह की कमी के अलावा कई अन्य समस्याएं भी हैं। बेघर लोग और रैनबसेरे बनाने और उनमें बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों शीतलहर चल रही है। इस साल के दिसंबर महीने को सन 1997 के बाद सबसे ठंडा माना गया है।

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली व आसपास के इलाकों के लिए एक कोड रेड चेतावनी जारी की है। ऐसे हालात में इन रैनबसेरों के केयर-टेकर जुगाड़ के सहारे इनमें यथासंभव ज्यादा से ज्यादा लोगों का समावेश करने का प्रयास कर रहे हैं।