सत्याग्रह सप्ताह के दूसरे दिन श्रमदान किया, सुजानगढ़ में अहिंसा मैराथन हुई

चूरू। सत्याग्रह सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को श्रमदान किया गया। कलेक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान के नेतृत्व में गांधीवादी कार्यकर्ताओं, एनसीसी कैडेट्स ने प्लानिंग रन के जरिए श्रमदान किया। खान ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में श्रमदान, स्वच्छता और स्वावलंबन को बहुत महत्व दिया। गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद सिंह, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, मुबारिक अली भाटी, एनसीसी के हेमंत मंगल, डॉ. बीएल मेहरा, ओंकारमल, नेहरू युवा केन्द्र के एमआर जाखड़, सिराज जोइया, अब्बास अगवान, सुशील भाटी, संजय गोयल आदि उपस्थित थे।

गांधी-150 जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूल व कॉलेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता होंगी। तारानगर. कस्बे के सरकारी अस्पताल में रविवार को सत्याग्रह सप्ताह के तहत डॉ. देवीलाल जोशी व डॉ. दीपचंद शेखू के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके बाद अस्पताल में विचार गोष्ठी हुई।

गांधी जीवन दर्शन समिति सह संयोजक लीलाधर जोशी ने महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी विचारधारा को अमर बताया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ किया गया सत्याग्रह आजादी के संग्राम में मील का पत्थर साबित हुआ। इस मौके पर प्रो. हीरालाल, स्काउट प्रभारी नानू खान, किशोर निर्वाण, प्रकोष्ठ प्रभारी पन्नालाल सोलंकी, सह प्रकोष्ठ प्रभारी विकास सांगवान, प्रमोद सोनी आदि मौजूद रहे। सुजानगढ़. सत्याग्रह सप्ताह के दूसरे दिन रविवार सुबह अहिंसा मैराथन का आयोजन हुआ। साढ़े तीन सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ महिलाएं व बुजुर्ग तक मैराथन में शामिल हुए।

ेनाथोतालाब से लेकर ठरड़ा शिवालय तक जोश के साथ प्रतिभागी दौड़े। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि गांधीजी ने ना केवल अंग्रेजों के जुल्मों से स्वतंत्रता दिलाई, बल्कि स्वस्थ व स्वच्छ आदर्शों को अपनाकर स्वतंत्रता को स्थाई बनाने की भी नींव रखी। युवाओं के जोश को देखते हुए विधायक ने महिला, पुरुष की तीन आयु वर्गों में मैराथन दौड़ करवाने की घोषणा की। पीटीआई नीलम कंवर ने मैराथन के नियम बताए।

प्रिंसिपल सरोज पूनिया, मदन सोनी, मनोज गुलेरिया, संतोष स्वामी, सुनीता रावतानी, प्रमिला राठी, दिनेश पीपलवा, प्रदीप टाक, कमल स्वामी व मुरली राठी आदि ने व्यवस्था संभाली। मैराथन के प्रतिभागियों के शिवालय पहुंचने पर पैदल चलकर आए विधायक का बोबासर सरपंच ने स्वागत किया। निर्णायक मंडल में रामलाल गुलेरिया, विजयलक्ष्मी, योगेश, सविता, भंवरलाल, धनराज भाटी, रामलाल डूडी, भागीरथ गोदारा व सुधेंद्र जोशी थे। मैराथन को विधायक सहित संयोजक सविता राठी, एसडीएम मूलचंद लूणिया, सभापति निलोफर गौरी, बीडीओ हरिराम चौहान, एएसपी जगदीश बोहरा, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई व सीबीईओ कार्यालय आरपी कैलाश चिनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समिति सदस्य पूर्व सभापति सिकंदर अली खिलजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें-गुरुकुल फतूही में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में बच्चों को गुरु आज्ञा पालन करने की दिलाई शपथ