खांदू कॉलोनी जिनालय में श्रीजी का किया अभिषेक, 25 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया

बांसवाड़ा। श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर खांदू कालोनी में दसलक्षण पर्व पर पंचम दिवस उत्तम सत्य धर्म के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रीजी की मूर्ति पर अभिषेक और शांतिधारा के दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीजी के जयकारों का उदघोष किया। पंडित अभिषेक शास्त्री सांगानेर ने उत्तम सत्य धर्म के बारे में कहा कि अपने कृत्यों से पुण्यात्मा हैं और अपने कृत्यों से ही पापात्मा है।

उन्होंने कहा कि जीवन में चार कषायों को हटाएं। दसलक्षण पर्व के पांचवें दिन पुष्पदंत नाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर मेहता मांगीलाल चम्पालाल परिवार द्वारा 25 किलो का निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया।

वहीं शांतिधारा के पुण्यार्जक पंचोरी जिनेंद्र मयंक कुमार विजयचंद परिवारजन और मलावत राकेश कुमार मांगीलाल निलेश रोहन कुमार परिवार जन रहे। तत्वार्थ सूत्र पाठ का वाचन अशोक घुघरावत, कुसुम जगीसोत, मैना जगीसोत, मैना मालविया, स्वाति मलावत द्वारा किया गया। वहीं संगीतकार अभिषेक जैन सहजपुर ने अपने स्वर लहरियों द्वारा भक्ति करवाई। धर्मसभा का संचालन प्रकाश सिंघवी ने किया। गुरुवार को उत्तम संयम धर्म मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने जताया विरोध