वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर के बल्ले ने दिखाया कमाल… यहां देखें

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय

नई दिल्ली। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी। उप कप्तान रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर वे मुकाबले से बाहर हो गए। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अर्धशकीय पारी खेली और उनके बल्ले ने कमाल दिखा दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। कप्तान धवन और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत कर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

कप्तान महज 3 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए जबकि गिल ने 64 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया और टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। मैच में अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए। इस मैच में उतरने से पहले उनके खाते में 27 वनडे की 24 पारियों में 947 रन थे। 53वां रन पूरा करने के साथ ही वह 1000 रन बनाने में कामयाब हुए। भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के मामले में वह नवजोत सिंह सिद्धु के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। विराट कोहली और शिखर धवन ने 24 वनडे पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी। 

लगातार रहा है अच्छा प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर

इस टीम के खिलाफ श्रेयस ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 57 की औसत से 400 रन बनाए हैं। उन्होंने एक पारी के अलावा सभी पारी में अर्धशतक बनाया है। पिछली 7 पारियों में उन्होंने 71, 65, 70, 53, 7, 80, 54 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें…द.अफ्रीका और यूएई में T20 टीम खरीदने के बाद रिलायंस के पास हुई तीन देशों में तीन टीमें