श्रेयस अय्यर की कंधे की चोट ठीक हुई, आईपीएल फेज-2 में खेलने के लिए तैयार

भारतीय टी-20 टीम और आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन श्रेयस अय्यर कंधे की चोट से उबर चुके हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हें कंपीटिटिव क्रिकेट में वापसी के लिए फिट घोषित कर दिया है।

वे आईपीएल-2021 के फेज-2 में खेलने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के ठीक बाद यूएई में ही टी-20 वल्र्ड कप भी खेला जाना है। अय्यर आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी के लिए भी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर की अगुवाई में 2020 में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। उनके चोटिल होने के बाद 2021 में ऋ षभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी। आईपीएल को बायो बबल में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण बीच में स्थगित कर दिया गया था।

अय्यर भले फिट हो गए हों उन्हें इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी मिल पाना मुश्किल दिख रहा है। दिल्ली का मैनेजमेंट इस पूरे सीजन के लिए पंत को ही कप्तान बनाए रख सकता है।

26 साल के अय्यर ने अभी तक भारत की तरफ से 22 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 23 मार्च को वनडे मैच के दौरान उनका कंधा खिसक गया था जिसका उन्हें ब्रिटेन में आपरेशन करवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से, खिलाड़ियों की फिटनेस की वजह से दोनों टीमों में हो सकते है बदलाव