सर्वश्रेष्ठ गोशाला का पुरस्कार श्रीकृष्ण आदिनाथ गोशाला भादसोड़ा को मिला

चित्तौडग़ढ़। राज्य सरकार की ओर से जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गोशाला वर्ष 2021-22 में गोपालन विभाग जयपुर एवं जिला पशुपालन विभाग ने श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला समिति भादसोड़ा को पुरस्कृत किया गया। योजना के तहत जिले की समस्त गोशालाओं से पुरस्कार चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। पशुपालन विभागीय अधिकारी की टीम ने मूल्यांकन आधार पर चयन के लिए नाम जिला गोपालन समिति में प्रस्तावित किए थे। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला गोपालन समिति ने जिले की श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला समिति भादसोड़ा का चयन सर्वश्रेष्ठ गोशाला वर्ष 2021-22 के लिए किया गया।

चयनित गोशाला को गांधी जयंती पर प्रभारी सचिव रवि जैन एवं कलक्टर ताराचंद मीणा ने गोशाला कार्यकर्ता विशाल भादविया, लोकेश टेलर, संजय जैन, भूरालाल माली को सर्वश्रेष्ठ गोशाला पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिन्ह्,प्रषस्ति पत्र एंव नगद राशि 5000/- का चैक प्रदान किया।पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.नेत्रपाल सिंह ने युवाओं द्वारा संचालित गोशाला श्रीकृष्ण आदिनाथ गोशाला के कार्यों की प्रशंसा कर गोसेवा कार्य में लगे युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

समाज सेवी चैनसिंह खेरी ने युवाओं को गोशाला में नवाचार के लिये प्रेरित किया। जिले के प्रभारी सचिव रवि जैन भी कलेक्टर रहते हुए समय इन युवाओं को प्रेरित किया था। विशाल भादविया ने बताया कि तत्कालीन रवि जैन से प्रेरणा लेकर ही गोशाला का संचालन कर रहे है। पशु पालन विभाग से जिला गोशाला प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक डॉ.सुमेर सिंह रावत ने बताया कि श्रीकृष्ण आदिनाथ गोशाला समिति भादसोड़ा की युवाओं की टीम द्वारा बीमार,घायल गोवंश की सराहनीय सेवा की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को तुरन्त राहत के लिए कृष्ण आदिनाथ गोशाला समिति भादसोड़ा द्वारा गौ एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। गोशाला संस्थापक सदस्य पीयूष सोनी पशुधन सहायक प्रशिक्षण प्राप्त है। इनके द्वारा समस्त घायल बीमार गोवंश की चिकित्सा की जा रही है। गोशाला में आईसीयू वार्ड गौ चिकित्सालय भी संचालित है।

यह भी पढ़े- 7 को अग्रवाल समाज के हर घर में जलेंगे घी के दीपक, गाएंगे भगवान अग्रसेन की महिमा