बंगाल चुनाव : गृह मंत्री शाह की रैली में शुभेंदु के पिता शिशिर भाजपा में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांठी लोकसभा सीट से सांसद शिशिर अधिकारी गुरुवार को एगरा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और जय सिया राम के नारे लगाए।

शुभेंदु पिछले साल नवंबर में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वे नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके पिता शिशिर अधिकारी का भी टीएमसी छोडऩा तय माना जा रहा था। रविवार को भाजपा में शामिल होकर शिशिर ने कहा, बंगाल को अत्याचार से बचाना होगा। हम आपके साथ हैं। हमारा परिवार आपके साथ है।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी ने मां, माटी और मानुष का नारा दिया, लेकिन बदलाव हुआ? क्या वे आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिला सकती हैं?

हम आने वाले पांच सालों में बंगाल को घुसपैठिया मुक्त बनाएंगे। शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 130 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। टीएमसी के गुंडो को बख्शा नहीं जाएगा। अगर हम 2 मई को सरकार बनाते हैं, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें-एंटीलिया मामला : उद्धव सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा-गृह मंत्री के अलावा बाकी मंत्रियों का कितना था टारगेट