शुभमन गिल ने आउट होने के बाद अंपायर को दी गाली, मैच में बवाल, जानिए क्या है माजरा

नई दिल्ली। पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा। शुक्रवार से चौथे दौर के मुकाबले शुरू हुए। मोहाली में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब टीम इंडिया का भविष्य समझे जा रहे पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। यह वाकया आईएस बिंद्रा स्टेडियम का है, जब पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

सनवीर सिंह और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। दूसरे ही ओवर में सनवीर चलते बने। अब शुभमन गिल पर पंजाब की शुरुआत सुधारने की जिम्मेदारी थी। मगर जल्द ही वह विकेट के पीछे अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए। इस फैसले से नाखुश शुभमन ने मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया और डेब्यू अंपायरिंग कर रहे मोहम्मद रफी को अपशब्द कहे, इसके बाद दबाव में अंपायर ने लेग अंपायर से बात की और फैसले को पलट दिया।

आउट के फैसले को पलटा जाना दिल्ली की टीम को अच्छा नहीं लगा, पूरी टीम कप्तान नीतिश राणा की अगुवाई में मैदान से बाहर चली गई, जिससे खेल रुका। आखिरकार मैच रेफरी पी रंगनाथन को हस्तक्षेप करना पड़ा और थोड़ी देर बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

शुभमन गिल हालांकि जीवनदान मिलने के बावजूद कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। 20 वर्षीय इस बल्लेबाज की पारी 23 रन के निजी स्कोर पर समाप्त हुई, जब सिमरजीत सिंह ने विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों उन्हें लपकवाया। शुभमन गिल ने 41 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें उनके चार चौके थे। एलीट ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ की स्टैंडिग के मुताबिक पंजाब 17 अंकों के साथ टॉप पर है तो दिल्ली 11 अंकों के साथ सातवें पायदान पर।