अमेरिका में शटडाउन/ स्पोर्ट्स सेक्टर को 90 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

अमेरिका, america
अमेरिका, america

कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका के स्पोर्ट्स सेक्टर को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शटडाउन के कारण देश के 100 बिलियन डॉलर (7 लाख 54 हजार करोड़) वाले स्पोर्ट्स सेक्टर को करीब 12 बिलियन डॉलर (90 हजार 491 करोड़) का नुकसान होगा। वहीं, बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर रोज 15 हजार करोड़ रु. की कमाई कम होगी।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स बिजनेस प्रोग्राम डायरे टर पैट्रिक रिशे ने यह रिपोर्ट बनाई है। इसमें उन्होंने शटडाउन की वजह से देश के मेजर स्पोर्ट्स और कॉलेज लीग को होने वाले नुकसान का अध्ययन किया है। स्टडी के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से यूएस प्रो स्पोर्ट्स को करीब 5.5 बिलियन डॉलर( 41 हजार 250 करोड़) जबकि कॉलेज से जुड़ी स्पोर्ट्स लीग को 3.9 बिलियन डॉलर (29 हजार 250 करोड़) के राजस्व का नुकसान होगा। नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के रद्द होने पर यह नुकसान और बढ़ जाएगा।

अमेरिका के स्पोर्ट्स सेक्टर को कोरोनावायरस की वजह से बड़ा नुकसान होने की आशंका

इसमें बड़े खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सैलरी के अलावा स्टेडियम में काम करने वाले कर्मचारियों की तन वाह भी शामिल है। हालांकि, रिपोर्ट में नुकसान का आंकलन कम किया गया है, क्योंकि इसमें गैम्बलिंग (जुआ), आउटडोर स्पोर्ट्स, गोल्फ, टेनिस और नैसकार जैसी ऑटो रेसिंग इवेंट के रद्द या टलने से होने वाले आर्थिक नुकसान को नहीं जोड़ा गया है। लॉकडाउन की वजह से पूरे अमेरिका में खेल गतिविधियां ठप हैं।

ऐसे में टिकटों से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ा है। अकेले प्रो स्पोर्ट्स लीग में दर्शकों द्वारा टिकटों और बाकी चीजों पर खर्च की जाने वाली करीब 3.25 बिलियन डॉलर (24 हजार 375 करोड़) की राशि का नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें-अमेरिका की अर्थव्यवस्था दस सालों में सबसे बुरे दौर में पहुंची

इसके अलावा, टेलीविजन राइट्स के जरिए होने वाली 2.2 बिलियन डॉलर(16 हजार 500 करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी। नेशनल फुटबॉल लीग के रद्द होने से टीवी राइट से होने वाली 11.5 बिलियन डॉलर (86 हजार 250करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी।

अमेरिका स्पोर्ट्स सेक्टर को करीब 12 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा।

अगर मेजर लीग बेसबॉल का आधा सीजन बिना दर्शकों के भी खेला जाता है तो भी मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों द्वारा खर्च की जाने वाली 2 बिलियन डॉलर (15हजार करोड़ रुपए) की राशि का नुकसान होगा। अमेरिका में करीब 30 लाख नौकरियां स्पोर्ट्स से टर से जुड़ी हैं।

इसमें ट्रेनर, गार्ड, स्काउट शामिल हैं। शटड़ाउन बढऩे का इस पर भी असर पड़ेगा। रिशे ने कहा कि बतौर इकोनॉमिस्ट हम कुछ नहीं कर सकते। जिस तरह का नुकसान कोरोना की वजह से हुआ है, वो हैरान करने वाला है। योंकि आज से पहले हमने ऐसा कुछ नहीं देखा। इधर, मेजर लीग सॉकर को लेकर अच्छी खबर आई है। लीग में शामिल खिलाड़ी अगले हफ्ते बुधवार से प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।

हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का पालन करना होगा। मैदान को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। हर खिलाड़ी अपने जोन में ही रहेगा। इससे पहले एनबीए ने भी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की मंजूरी दी है।