शटलर किंदाबी श्रीकांत टोक्यो ओलिपिंक के लिए बिना कोशिश किए बाहर हो जाने से नाराज

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत टोक्यो ओलिंपिक के लिए बिना कोशिश किए बाहर हो जाने से नाराज हैं। उन्होंने बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन को क्वालिफिकेशन प्रोसेस बंद करने के अपने फैसले के बारे में विचार करने के लिए कहा है। श्रीकांत ने कहा कि पिछले 1 साल में जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से 5-6 बैडमिंटन टूर्नामेंट कैंसिल हुए। बीडब्ल्यूएफ को इन सब को ध्यान में रखना चाहिए था।

दरअसल शुक्रवार को बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन ने ऐलान किया था कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन विंडो बंद कर दिया गया है। अब किसी के रैंक में कोई सुधार नहीं होगा। इससे श्रीकांत और साइना नेहवाल के क्वालिफाई करने की उम्मीद खत्म हो गई थी।

श्रीकांत ने कहा- पिछले कुछ महीनों में कोरोना की वजह से स्थिति कंट्रोल से बाहर थी। पर बीडब्ल्यूएफ हाईएस्ट बैडमिंटन अथॉरिटी होने की वजह से विचार कर सकता है। इससे पिछले 5-6 टूर्नामेंट जो कैंसिल हुए, उससे जिन-जिन खिलाडिय़ों को मदद मिलती, उन सभी रैंकिंग में फायदा पहुंचा सकते थे।

यह भी पढ़ें-यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में आज मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी आमने-सामने होंगी, फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री