सीकर: पांच करोड़ रुपए के मादक पदार्थ सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

सीकर

एसओजी ने सीकर जिले के खंडेला में बड़ी कार्रवाई कर वहां से 6 टन (60 क्विंटल) से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 5 करोड रुपए बताई जा रही है। प्रदेश में मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने में जुटे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।

पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में इस काले कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है। एसओजी के अनुसार कार्रवाई सीकर के खंडेला कस्बे में कावंट रोड पर स्थित एक दो मंजिला मकान में की गई. टीम ने वहां छापा मारकर मौके पर 6 टन से ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद किया है ।

यह डोडा चूरा प्लास्टिक के 320 कट्टों में भरा हुआ था। मौके से पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गजानंद, हंसराज वर्मा, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा और कैलाश उर्फ राजू शामिल हैं। पुलिस ने वहां से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक भी जब्त की है।