सिमरन ने हासिल की नीट में 650 वीं रैंक, बनना चाहती है हार्ट सर्जन

झुंझुनू। खेतड़ी उपखंड के बड़ाऊ ग्राम की बेटी सिमरन खान ने नीट परीक्षा में 650 वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है,वहीं निकिता शर्मा ने भी नीट परीक्षा में सफलत प्राप्त कर कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विश्व मानव अधिकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष फतेहसिंह शेखावत ने बताया कि सिमरन ने 720 में से 685 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 650 वीं रैक हासिल की। उन्होंने बताया कि सिमरन के पिता रफीक खान शिक्षक एवं माता गृहिणी हैं।

सिमरन ने बताया कि वह आगे जाकर हार्ट सर्जन बनना चाहती है। इसी प्रकार बजरंगलाल शर्मा-माया देवी की बेटी निकिता शर्मा ने भी नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। ग्रामीणों ने सिमरन व निकिता शर्मा की इस सफलता पर सिमरन के दादा लियाकत अली,पिता रफ़ीक़ खान व बजरंग लाल शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-गणपति नगर में कचरे के ढेर से होता स्वागत, नगर परिषद साबित हो रही नरक परिषद