सिंघवी ने किया प्लांट का उद्घाटन, प्रति मिनट बन सकेगी 600 लीटर ऑक्सीजन

बारां। कस्बे के अस्पताल में एनटीपीसी अंता की ओर से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने गुरुवार को किया। समारोह को बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने वीसी से संबोधित किया।

कस्बे के अस्पताल में एनटीपीसी अंता की ओर से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता छह सौ लीटर प्रति मिनट है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सिंघवी थे। अतिथि के रूप में एसडीएम मनीषा तिवारी, पालिकाध्यक्ष कैलाशचंद जैन, डीएसपी ओमेंद्रसिंह शेखावत, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरिओम गोयल व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश भूटानी थे।

एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव जैन व परियोजना प्रमुख एके मनोहर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक सिंघवी ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट आमजन के लिए वरदान साबित होगा। इसका फायदा छबड़ा-छीपाबड़ौद सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के आमजनों का भी मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिम्मतसिंह सिंघवी, तहसीलदार जतिन दिनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष सीपी गेरा, नगर पालिका ईओ सुमेरसिंह मीणा, सीबीईओ दिनेश भार्गव व सीआई नेकराम सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन नर्सेज संघ अध्यक्ष संजय मेघवाल ने किया।

चिल्ड्रन पार्क का भी लोकार्पण

छबड़ा. कस्बे मेें नगरपालिका की ओर से बनाए गए चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष कैलाशचंद जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। चिल्ड्रन पार्क में छोटे बच्चों के लिए कई तरह के इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। उद्घाटन के बाद बच्चों ने इन इक्यूपमेंट का उपयोग किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष जैन, हिम्मतसिंह सिंघवी, माधुरीसिंह चौहान व अधिशासी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा मौजूद थे।

नीमखेड़ा में भागवत प्रारंभ

छबड़ा. उपखंड क्षेत्र की हान्याहेड़ी ग्राम पंचायत के नीमखेड़ा गांव में गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। मनोज लोधा ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक पंडित बृज किशोर पारीक ने प्रवचन दिए। वहीं भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

यह भी पढ़े-500 मरीजों को एक साथ मिल सकेगी ऑक्सीजन